धरती पर पृथ्वी के लगातार घूमते रहने की वजह से दिन-रात होते हैं

एक समय पर कहीं दुनिया में रात होती है तो कहीं दिन निकला होता है

कुछ जगहों पर सूरज लंबे समय के लिए निकलता है

ऐसी ही एक जगह के बारे में हम आपको आज बता रहे हैं

ये जगह नॉर्वे के आइसलैंड में स्थित है

इस आइलैंड पर कुछ महीने 24 घंटे सूरज नहीं ढलता है

70 दिनों तक लगातार दिन निकला रहता है

ये अनोखी जगह आर्कटिक सर्किल में पड़ती है

इस जगह का नाम सोमारोय है

70 दिनों तक सूरज निकले के बाद यहां तीन महीने अंधेरा रहता है