ओणम 29 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा. दक्षिण भारत
का ये प्रसिद्ध त्योहार थिरुवोणम् नक्षत्र में होता है.


मलयालम सौर कैलेंडर के चिंगम माह में ओणम मनाया जाता है.
ये दिन राजा महाबिल और विष्णु जी को समर्पित हैं.


मान्यता है ओणम के दिन राजा महाबलि पृथ्वी पर अपनी
प्रजा के बीच आकर उनकी परेशानियां दूर करते हैं.


इस दौरान राजा महाबलि के स्वागत के लिए केरल में घर-घर
में रंगोली बनाई जाती है, पकवान बनते हैं.


ओणम का पर्व नई फसल के आने की खुशी में मनाया जाता है.
ये 10 दिन तक मनाया जाता है.


पौराणिक मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु के वामन अवतार
की उपासना करने से सुख, समृद्धि और बरकत आती है.


ओणम के दिन प्रसिद्ध सर्प नौका दौड़ और कथकली नृत्य
का आयोजन किया जाता है


विष्णु जी ने वामन अवतार लेकर राजा बलि का घमंड तोड़ा था. उसकी वचनबद्धता को देखकर राजा बलि को पाताल का राजा बनाया.