त्योहारों का मौसम आ चुका है और साथ ही सोने की मांग निकलने लगी है



त्योहारों के पावन मौकों पर सोना खरीदना शुभ मानने की परंपरा है



अगर आप भी सोना खरीदने की तैयारी में हैं, तो यह आपके काम की जानकारी है



डिजिटल बैंकिंग के दौर में बहुत सारे लोग कैश पसंद करते हैं



अगर आप कैश में सोना खरीदने जा रहे हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा



आप 2 लाख रुपये तक का सोना कैश में आराम से खरीद सकते हैं



इस लिमिट में खरीदारी के लिए आपको पैन या आधार नहीं देना है



लेकिन 2 लाख से ज्यादा का सोना हुआ तो कैश में पेमेंट मुश्किल है



ऐसे में आपसे पैन और आधार की मांग की जाएगी



बिना पैन-आधार के 2 लाख से ज्यादा का सोना बेचने पर दुकानदार को दिक्कत हो जाएगी