वनप्लस 23 जनवरी को Oneplus 12 सीरीज लॉन्च करेगी इस सीरीज के तहत Oneplus 12 और 12R को लॉन्च किया जाएगा लॉन्च से पहले दोनों ही फोन्स की कीमत लीक हो चुकी है टिप्सटर योगेश बरार के मुताबिक, कंपनी वनप्लस 12 को 58 से 60,000 के बीच में लॉन्च कर सकती है इसी तरह Oneplus 12R की कीमत 40 से 42,000 रुपये हो सकती है इस साल लॉन्च हुए वनप्लस 11 को कंपनी ने 56,999 रुपये में लॉन्च किया था Oneplus 11R को कंपनी ने 39,999 रुपये में बाजार में उतारा था नए मॉडल्स में आपको कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर के मामले में बदलाव देखने को मिलेगा वनप्लस 12 में इस बार 50+48+64MP का कैमरा मिलेगा वहीं, 12R में कंपनी 50+8+2MP का कैमरा सेटअप दे सकती है