ONGC ने रविवार को कृष्णा-गोदावरी घाटी से कच्चे तेल के प्रोडक्शन की शुरुआत कर दी है



केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने X.com पर जानकारी दी



हरदीप सिंह पुरी ने लिखा, “बंगाल की खाड़ी में तट से दूर जटिल और कठिन डीपवॉटर KG-DWN-98/2 ब्लॉक में “पहला ऑयल” प्रोडक्शन शुरू



उन्होंने बताया कि 45,000 बैरल प्रतिदिन तेल निकाले जाने का अनुमान है



तेल निकलने पर देश के मौजूदा ऑयल प्रोडक्शन में 7 फीसदी और गैस प्रोडक्शन में 7 फीसदी का इजाफा होगा



वित्त वर्ष 2019-20 में भारत ने 24376 मीट्रिक टन कच्चे तेल का उत्पादन किया था



ऑनशोर गैस प्रोडक्शन 8021 मिलियन मीट्रिक स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर था



वहीं, ऑफशोर प्रोडक्शन 15828 मिलियन मीट्रिक क्यूबिक मीटर था



इस समय में कुल 23850 मिलियन क्यूबिक मीटर नैचुरल गैस का प्रोडक्शन किया गया था



जिसमें सरकारी व गैर-सरकारी दोनों तरह की कंपनियों का प्रोडक्शन शामिल है