एनसीसीएफ 25 रुपये प्रति किलोग्राम पर प्याज की खुदरा बिक्री करेगी



इससे उपभोक्ताओं को खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमतों से राहत मिलेगी



NCF ने दिल्ली और उसके आसपास 100 विभिन्न स्थानों पर रियायती दर पर प्याज की खुदरा बिक्री शुरू की



दिल्ली-एनसीआर के अलावा, जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल तक सभी राज्यों में इसका केंद्र है



यह सहकारी संस्था, पेटीएम, मैजिकपिन और माय स्टोर के माध्यम से ओएनडीसी प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन प्याज बेच रही है



यह सहकारी संस्था खुदरा बाजारों में 2,219.61 टन प्याज बेच चुकी हैं



देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले दो सप्ताह में खुदरा प्याज की कीमत 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गई हैं



एनसीसीएफ चालू वर्ष के लिए सरकार के 5 लाख टन के बफर स्टॉक से प्याज बेच रहा है



प्याज की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत शुक्रवार 3 नवंबर को 59.56 रुपये प्रति किलोग्राम थी



जिसमें अधिकतम दर 88 रुपये प्रति किलोग्राम और न्यूनतम दर 18 रुपये प्रति किलोग्राम थी