क्रिकेट के खेल में कैच एक अहम चीज़ होती है. बॉलिंग टीम को अधिक्तर विकेट कैच के ज़रिए मिलते हैं.



Image Source: Twitter

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैच पकड़ने के लिए एक खास नियम होता है?

Image Source: Twitter

सिर्फ गेंद पकड़ लेने से ही कैच पूरा नहीं होता है!

Image Source: Twitter

गेंद पकड़ने के बाद फील्डर को गेंद को 3 सेकेंड तक पकड़कर रखना होता है.

Image Source: Twitter

अगर गेंद फील्डर के हाथ से 3 सेकेंड से पहले निकल गई या फील्डर ने छोड़ दी, तो कैच पूरा नहीं होगा.

Image Source: Twitter

कई मौकों पर ऐसा देखा गया है कि गेंद फील्डर के हाथ से 3 सेकेंड से पहले ही छूट जाती है.

Image Source: Twitter

कई बार ऐसा भी देखा गया है कि सेलिब्रेशन के चलते गेंद पहले ही फील्डर के हाथ से छूट जाती है.

Image Source: Twitter

लेकिन ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है कि गेंद फील्डर से पहले छूट जाए.

Image Source: Twitter

क्रिकेट मैच में कैच बहुत अहम भूमिका निभाते हैं.

Image Source: Twitter

एक कैच आपको मैच जिता भी सकता और हरा भी सकता है.