4 जुलाई 1976 में इजरायल ने युगांडा में दुनिया के सबसे खतरनाक रेस्क्यू ऑपरेशन थंडरबोल्ट को अंजाम दिया था



अपने 100 नागरिकों को बचाने के लिए इजरायली कमांडो टीम दुश्मन देश में घुस गई



27 जून को तेल अवीव से एथेंस के रास्ते पेरिस जा रही फ्लाइट को हाईजैक कर लिया गया



पॉपुलर फ्रंट फॉर लिब्रेशन ऑफ फिलिस्तीन के 4 आतंकी प्लेन हाईजैक करके युगांडा पहुंच गये



युगांडा के तानाशाह ईदी अमीन ने एंतेबे एयरपोर्ट पर इन आतंकियों को प्लेन लैंड करने की इजाजत दे दी



अमीन के सैनिक इन हाईजैकर्स को एयरपोर्ट पर सुरक्षा मुहैया करा रहे थे



आतंकियों ने इजराइल समेत 4 देशों की जेल में बंद 53 फिलिस्तीनियों को रिहा करने की मांग की



3 जुलाई को इजरायल सरकार ने ऑपरेशन थंडरबोल्ट को मंजूरी दी और कमांडो टीम अंधेरे में एंतेबे एयरपोर्ट पर लैंड हुई



इस सीक्रेट ऑपरेशन में सभी आतंकी और युगांडा सेना के 50 जवान मार गिराये गये जबकि इजराइल के 3 बंधकों की मौत हो गई



यह कमांडो ऑपरेशन महज 60 मिनट में पूरा हुआ और अपने आप में दुनिया का पहला एलीट कमांडो रेस्क्यू मिशन बना