मानुषी छिल्लर आजकल ऑपरेशन वैलेंटाइन को लेकर चर्चा में हैं जिसके चलते फिल्म का प्रमोशन करने मानुषी आज कॉलेज फेस्ट आ पहुंची कॉलेज फेस्ट में मानुषी का ये सेमि-कैजुअल लुक देखने को मिला जिसमे मानुषी बेहद ही स्टनिंग लग रही थीं मानुषी ने ये ग्रे वेस्ट कोट के साथ ब्लैक पैन्ट्स पहनी मानुषी की ब्लैक पैन्ट्स में ये फ्लेयर काफी गॉर्जियस लग रहा था पॉइंटेड हील्स और मिनिमल ज्वेलरी भी उन्होंने कैरी की वहीं स्ट्रेट हेयर और कम मेकअप कर उन्होंने लुक कम्पलीट किया इस लुक में मानुषी कैमरे के सामने जमकर पोज भी दिए उनका ये लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आया