हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर रिलीज के बाद से ही चर्चा में है फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है लेकिन फिल्म के एक सीन को लेकर विवाद शुरू हो गया था अश्लील सीन के दौरान भगवत गीता का श्लोक पढ़ने को लेकर विरोध शुरू हुआ था अब ओपेनहाइमर में CGI के जरिए एक सीन में बदलाव किया गया है ओरिजिनल सीन में एक्टर किलियन मर्फी और फ्लोरेंस प्यू न्यूड थे अब इस सीन में एक्टर्स को CGI के जरिए कपड़े पहना दिए गए हैं ओपेनहाइमर में ये बदलाव सिर्फ इंडिया वर्जन के लिए किया गया है आज तक के मुताबिक बिना किसी सेंसर कट में रिलीज करने के लिए चेंजेज हुए हैं फिल्म में आपत्तिजनक शब्दों को भी म्यूट कर दिया गया है इसके अलावा एंटी स्मोकिंग बैनर भी लगाए गए हैं