ब्रेन टीज़र आपके दिमाग की जमकर कसरत कराते हैं ऐसे ही एक ब्रेन टीज़र ने लोगों को सिर खुजाने पर मजबूर कर दिया है इसमें यूजर्स की नज़रों को टेस्ट होता है तस्वीर में जानवरों को पार्टी करते हुए देखा जा सकता है इनके हाथों में ड्रिंक से भरे गिलास है हालांकि, उनमें से किसी तीन के हाथ में खाली गिलास भी हैं यूजर्स को फटाफट यही खाली गिलास ढूंढ निकालने हैं क्या आप सभी तीन खाली गिलास ढूंढ पाए? अगर हां, तो आपको कितना समय लगा है? इस तस्वीर में खाली ग्लासों को हाईलाइट किया हुआ है