आजकल जहरीली शराब से मौत की खबरें आम हो गई हैं

ऐसे में असली शराब की पहचान करना एक चैलेंजिंग काम है

नकली शराब में कंपनी का गलत लोगो होता है

इसके अलावा नाम की स्पेलिंग में गलतियां होती हैं

असली शराब बनाने में एथेनॉल का इस्तेमाल किया जाता है

नकली शराब बनाने में यूरिया जैसे केमिकल्स इस्तेमाल होते हैं

नकली शराब के लेबल और सील आमतौर पर टूटे होते हैं

अधिक मुनाफे के लिए दुकानदार नकली शराब बेचते हैं

इसे पीने पर उल्टी, दौरे जैसे लक्षण आने शुरू हो जाते हैं

हमेशा शराब आधिकारिक दुकानों से ही खरीदनी चाहिए