जीबी रोड को लेकर कई तरह की कहानियां प्रचलित हैं रेड लाइट एरिया की वजह से ये फेमस है जीबी रोड में सौ से अधिक कोठे हैं यहां सेक्स वर्कर्स रहते हैं यहां करीब 15 हजार महिलाएं बच्चों के साथ रहती हैं यहां के कोठों के बारे में आपने बहुत कुछ सुना होगा लेकिन आज हम इसके नाम और इस गली के इतिहास के बारे में बताते हैं आखिर इस जगह का क्या नाम है? इस जगह का नाम अभी जीबी रोड नहीं, बल्कि स्वामी श्रद्धानंद मार्ग है साल 1966 में इसका नाम जीबी रोड से श्रद्धानंद मार्क कर दिया गया था