ओरी की बिग बॉस के घर में एंट्री हो चुकी है ओरी यानि ओरहान अवतरमानी सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं सलमान के साथ उनके इंटरेक्शन की वीडियो भी काफी वायरल हो रही है बातों ही बातों में ओरी ने ये भी बताया कि आखिर वे क्या करते हैं सलमान ने कहा कि सब लोग और वे खुद ये बात जानना चाहते हैं तो ओरी ने बताया कि वे बहुत काम करते हैं वे सूरज के साथ जागते हैं और चांद के साथ सोते हैं सलमान ने उनकी इस बात का काफी मजाक बनाया उन्होंने ये भी बताया कि उनके पास 5 मैनेजर्स हैं जिस बात को सुनकर सलमान को भी काफी शॉक लगा