जब-जब ऑस्कर इवेंट में देसी गर्ल ने बिखेरा ग्लैमर कैलिफोर्निया में आयोजित प्री-ऑस्कर पार्टी में शामिल हुईं प्रियंका चोपड़ा मर्मेड स्कर्ट, कोर्सेट क्रॉप टॉप संग फर वाले जैकेट को कैरी किए दिखीं एक्ट्रेस ऑस्कर 2016 में देसी गर्ल ने रेड कार्पेट पर ऑफ शोल्डर ट्रांसपेरेंट कोर्सेट गाउन पहना था रेड कार्पेट पर इस अंदाज में उतरीं प्रियंका ने महफिल लूट ली थी ग्रे सीक्विन आउटफिट भी प्रियंका द्वारा ऑस्कर 2016 में पहना गया लुक है ऑस्कर 2017 में प्रियंका ने सिल्वर ऑफ शोल्डर गाउन में हर किसी का ध्यान खींच लिया था ऑस्कर 2022 में भी अपने लुक्स से प्रियंका चोपड़ा ने सभी के होश उड़ा दिए थे प्रियंका ने ऑफ शोल्डर कोर्सेट ब्लाउज और ब्लैक कॉकटेल साड़ी पहनी थी वाकई! वेस्टर्न से ट्रेडिशनल आउटफिट को देसी गर्ल ग्रेसफुली कैरी करती हैं