ऑस्कर को दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म अवॉर्ड माना जाता है



इस बार 94वें ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन 27 मार्च को होने वाला है



हम आपको ऑस्कर से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स बता रहे हैं



ऑस्कर का ऑफिशियल नाम अकादमी अवॉर्ड ऑफ मेरिट है



इसका सबसे पहला समारोह 16 मई 1929 में किया गया था



हॉलीवुड रूजवेल्ट होटल में हुए इस समारोह की टिकट मात्र 5 डॉलर थी



शुरुआत में ऑस्कर की ट्रॉफी प्लास्टिक से बनाकर उस पर पेंट किया जाता था



हाालांकि, विनर के पास ऑस्कर की ट्रॉफी का पूरा मालिकाना हक नहीं होता है



ऐसा नियम है कि ऑस्कर विनर चाहकर भी अपनी ट्रॉफी कहीं नहीं बेच सकता है



अगर वो ऐसा करना चाहे तो अकादमी खुद 1 डॉलर में आपकी ट्रॉफी खरीद लेगी



किसी फिल्म को ऑस्कर में भेजने के लिए वो करीब 40 मिनट की होनी चाहिए



कुल 8 भाषाओं की फिल्मों को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के तौर पर नॉमिनेट किया जाता है



ऑस्कर समारोह में अवॉर्ड विनर सिर्फ 45 सेकेंड ही स्पीच दे सकते हैं



ऑस्कर के इतिहास में कुछ फिल्मों ने 11-11 अवॉर्ड्स भी जीते हैं