नाटू नाटू गाने से ए आर रहमान तक ऑस्कर के मंच पर भारत ने जीता दिल 2009 के ऑस्कर में ए आर रहमान को स्लमडॉग मिलियनेयर में अच्छे काम के लिए 2 अवॉर्ड मिले 1983 में भानु अथैया ने भारत को पहला ऑस्कर अवॉर्ड दिलवाया था 1992 में सत्यजीत रे को भी ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था रेसुल पुकुट्टी को साउंड मिक्सिंग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था आज ऑस्कर में फिल्म आरआरआर ने नाटू नाटू को अवॉर्ड मिला नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड दिया गया गुनीत मोंगा की द एलिफेंट व्हिस्परर्स भी ऑस्कर में नवाजी गई द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता बता दें कि दीपिका पादुकोण ने आज के ऑस्कर में स्पीच दी और सुर्खियां बटोरी