मिशेल योह ने मां बनने के लिए एक्टिंग करियर को छोड़ दिया था और अब 60 साल की उम्र में ऑस्कर विनर बनी हैं साल 1983 में मिशेल ने मिस मलेशिया की ट्रॉफी अपने नाम की थी उसके बाद मिशेल ने कभी भी अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा मिशेल एक अच्छे शख्स से शादी करना चाहती थीं और मां बनने की चाहत रखती थीं अपने इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए मिशेल ने करियर तक को दांव पर लगा दिया महज 28 साल की उम्र में मिशेल ने अपने करियर को अलविदा कह दिया था हालांकि मिशेल की शादी हुई और कुछ सालों बाद तलाक भी हो गया कई अटेम्पट्स के बाद मिशेल मां नहीं बन पाईं उसके बाद वो समझ गईं कि मां बनना उनके नसीब में नहीं है मिशेल ने कहा था कि उन्होंने घर बसाने और मां बनने के लिए करियर को क्वीट इसलिए किया क्योंकि वो मल्टी टास्कर नहीं हैं इन सब के बाद मिशेल ने अपने करियर पर फोकस किया और नतीजा आप सबके सामने है