आयशा अहमद OTT की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और कई वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं



हाल में आयशा ने अपने स्कूल के दिनों को लेकर बड़ा खुलासा किया है



एक इंटरव्यू में आयशा ने बताया कि उन्हें स्कूल में बुली किया जाता था



एक्ट्रेस एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ती थीं जहां बच्चे उनका मजाक उड़ाते थे



इस घटना का आयशा पर बुरा असर पड़ा और वो डिप्रेशन में चली गई थीं



हालांकि, आज आयशा OTT की सबसे फेमस एक्ट्रेस में शामिल हैं



एक्ट्रेस के अलावा आयशा मॉडल और वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं



आयशा का कहना है कि सौतेले पिता ने उन्हें एक्टिंग में जाने की सलाह दी थी



फिर आयशा ने साल 2016 में फिल्म तुम बिन 2 से करियर शुरू किया था



आयशा इनशॉर्ट और बालकनी बडीज जैसी कई हिट वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं