बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद हमेशा अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. उर्फी जावेद को अक्सर ग्लैमस आउटिट में देखा जाता है. लेकिन साड़ी में भी वो कयामत ढाती हैं. बिग बॉस ओटीटी में जब उर्फी ने गारबेज बैग से ड्रेस बनाकर पहना था तो हर कोई चौंक गया था. असल जिंदगी में भी उनका ये स्टाइल वैसे ही कायम है. कुछ समय पहले ग्रीन साड़ी में उर्फी ने अपनी फोटो शेयर की थी. कुछ लोगों ने एक्ट्रेस के इस अंदाज को पसंद किया तो कुछ ने ट्रोल. सिंपल प्रिंटेड साड़ी को स्टाइलिश लुक कैसे देना है कोई उर्फी जावेद से सीखे. प्रिंटेड येलो साड़ी में एक्ट्रेस का मॉडर्न लुक देखने को मिल रहा है. फ्लोरल प्रिंट साड़ी में उर्फी की अदाएं देख लोग दिवाने होते हुए नजर आ रहे हैं. ऑफ शोल्डर ब्लाउज के संग ग्रे सैटिन साड़ी में उर्फी का दिलकश अंदाज फैंस के दिलों को घायल कर रहा है. सिंपल साड़ी को भी उर्फी इस अंदाज में कैरी करती हैं कि उसमें ग्लैमर, स्टनिंग और किलर लुक देखने को मिलता है. आप भी अगर इंडियन लुक में वेस्टर्न का परफेक्ट कॉम्बिनेशन चाहती हैं तो उर्फी की तरह अपनी साड़ियों को खुद डिजाइन करें.