द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हर एपिसोड काफी दिलचस्प होता है

शो के हालिया एपीसोड में बादशाह, डिवाइन और करण आए

शो के दौरान जब राजीव ठाकुर रैपर्स से हंसी-मजाक करते दिखाई देते हैं

राजीव बताते हैं कि वो भी संगीतकारों के फैमिली से हैं

इस पर कपिल कहते हैं जो बीन बजाता है उसे संगीतकार नहीं कहा जाता

अर्चना पूरन सिंह राजीव ठाकुर के जोक पर हंसती हैं

इस पर हंसते हुए कपिल कहते हैं अगर उनका जोक इतना अच्छा है तो उनके शो में काम क्यों नहीं करती?

अर्चना कहती हैं कपिल को मिर्ची लग गई और मेरी कुर्सी खतरे में है

कपिल आगे कहते हैं उन्होंने पहले ही अर्चना से कहा था

हालांकि ये सब कुछ हंसी मजाक का हिस्सा था