घोस्टिंग, बेंचिंग और सिचुएशनशिप वाला प्यार नहीं पसंद इस एक्टर को

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: ritwikbhowmik

बंदिश बैंडिट्स के एक्टर रित्विक भौमिक कई सीरीज में काम कर चुके हैं

Image Source: ritwikbhowmik

उहोंने कई बड़े एक्टर्स के साथ में भी काम किया है जैसे माधुरी दीक्षित और नसीरुद्दीन शाह

Image Source: ritwikbhowmik

उनकी सीरीज बंदिश बैंडिट्स के बाद बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 को भी काफी पसंद किया जा रहा है

Image Source: ritwikbhowmik

उहोंने अपने स्टार्टिंग करियर के बारे में बात की और कहा उस वक्त मैं 18 साल का रहा होऊंगा जब मैं मुंबई आ गया था

Image Source: ritwikbhowmik

मैं हमेशा से एक्टर बनना चाहता था और स्कूल के दिनों से ही नाटकों में मेरा इंटरेस्ट था

Image Source: ritwikbhowmik

रित्विक प्यार की बात पर कहते है कि मैं ओल्ड स्कूल लवर हूं अगर कभी मौका आया तो प्यार को ही चुनूंगा

Image Source: ritwikbhowmik

क्योंकि उनको लगता है कि जब तक प्यार जिंदा रहेगा उनकी कला भी जिंदा रहेगी

Image Source: ritwikbhowmik

वो कहते हैं कि आजकल तो प्यार-मोहब्बत में बेंचिंग, घोस्टिंग, सिचुएशनशिप जैसे कई टर्म्स आ गए हैं

Image Source: ritwikbhowmik

रित्विक का मानना है कि जिस दिन आप अपने प्यार से मिलेंगे उस दिन आप पूरे हो जाएंगे

Image Source: ritwikbhowmik