बिग बॉस ओटीटी 3 में अपनी दो बीवियों के साथ यूट्यूबर अरमान मलिक भी आ चुके हैं

सोशल मीडिया पर अरमान अपनी दोनों पत्नियों संग तगड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं

इस बीच सोशल मीडिया पर पायल मालिक की खूब चर्चा हो रही है

इसका कारण पायल का उस दर्द को बयां करना था जो दर्द उन्हें पति की दूसरी शादी के वक्त हुआ था

शो में पायल ने अरमान की दोनों शादियों पर बात की

पायल मलिक ने कहा कि मैं और कृतिका बहुत अच्छे दोस्त थे

पायल ने बताया की बेटे के बर्थडे पर कृतिका और अरमान की पहली बार मुलाकात हुई थी

पायल ने आगे कहा कृतिका हमारे घर रहने आई थी उसी दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने शादी कर ली

पायल कहती हैं कि ये सुन कर सबको हंसी आ रही है मगर मेरे लिए वो वक्त बहुत ही ज्यादा बुरा था

ये सब बोलते-बोलते पायल काफी इमोशनल हो जाती हैं और रोने लगती हैं