बिग बॉस ओटीटी 3 21 जून से जियो सिनेमा पर शुरू होगा

इस साल शो को अनिल कपूर होस्ट करेंगे

शो के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट चंद्रिका गेरा दीक्षित हैं

दूसरे कंफर्म कंटेस्टेंट की झलक भी शेयर की गई है

जियो सिनेमा के इंस्टाग्राम पर शख्स की दो फोटोज शेयर की गई हैं

फोटोज में शख्स का चेहरा नहीं दिख रहा है

लोगों से इस कंटेस्टेंट को पहचानने के लिए कहा गया है

लोग मान रहे हैं कि यह साई केतन राव हैं

साई केतन राव मेहंदी है रचने वाली शो में नजर आ चुके हैं

फैंस साई केतन राव को बिग बॉस ओटीटी 3 में देखने के लिए एक्साइटेड हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

बिग बॉस में शामिल होंगी अरबाज की एक्स गर्लफ्रेंड, दिया ये रिएक्शन!

View next story