अरमान मलिक ने बिग बॉस ओटीटी 3 में दोनों पत्नियों के साथ एंट्री करके लोगों को हैरान कर दिया है

अरमान मलिक की दो पत्नियां पायल और कृतिका बिग बॉस ओटीटी-3 में रोती हुई नजर आई

पायल मलिक के बाद अब कृतिका मलिक के रोने वाला वीडियो सामने आ रहा है

दरअस कृतिका और अरमान की शादी की कहानी सुनाते समय पायल रो पड़ी थी

उस दिन को याद कर पायल इमोशनल हो गई थी

पायल ने बताया था की उन्हें बहुत कठिन समय से गुजरना पड़ा था

पायल ने यह भी बताया कि अरमान और कृतिका की शादी के बाद उन्होंने अपने बेटे को लेकर घर छोड़ दिया था

इसी बीच पायल को रोते देख कृतिका भी रोने लगी

कृतिका मलिक ने कहा मैं पायल के आंखों में आंसू नहीं देख पाती

कृतिका ने आगे कहा की मैं आज उसकी वजह से ही तो यहां हूं

Thanks for Reading. UP NEXT

शिवानी ने सुनाई अपनी दर्दभरी दास्तान, बोली- अकेले उठा रही हूं घर का खर्चा

View next story