पायल ने अपने व्लॉग में बताया कि वह (पायल करहाना) थीं जो शादी के बाद पायल मलिक बन गईं

पायल ने बताया कि वो हरियाणा की रहने वाली हैं लेकिन पेरेंट्स दिल्ली ले आये थे

पायल दिल्ली में जनकपुरी में रहती थीं वहां से अपना घर छोड़कर अरमान के साथ रहने आईं

पायल की 4 बहनें और 2 भाई हैं सभी शादीशुदा हैं

पायल ने बताया याद आने पर फेसबुक पर देखती हूं घरवालों की फोटो

पायल ने बताया कि उन्होंने बहुत गरीबी देखी है

पायल के पापा बस कंडक्टर थे और मां घर पर रहकर भैंसों का काम करती थीं

पायल ने बताया की बारिश में जब छत टपकती थी तो बहन और पापा तिरपाल लेकर खड़े होते थे

पायल ने कहा कि हंसकर सारी परिस्थितियों को अडजस्ट करना में अपने मां-बाप से सीखा है

आगे बताते हुए पायल कहती हैं कि वो यहां बहुत संघर्षों के बाद पहुंची हैं