बिग बॉस OTT 3 का पहला एलिमिनेशन हो चुका है

बिग बॉस ने इस बार मिड वीक एलिमिनेशन रखा

जहां शिवानी कुमारी और नीरज गोयत को नॉमिनेट किया गया था

शिवानी कुमारी और नीरज में से नीरज गोयत एविक्ट हो गए हैं

बिग बॉस ने सभी घर वालों को लिविंग एरिया में आने को कहा

जहां उन्होंने सभी घरवालों से पूछा कि वे किसे एविक्ट करना चाहेंगे

9 घरवालों ने शिवानी का नाम लिया तो 7 घरवालों ने नीरज का

फिर ऑडियंस के वोट पर बिग बॉस ने अपना फैसला लिया

वोट्स के आधार पर नीरज गोयत को घर से एलिमिनेट कर दिया गया

नीरज के एविक्शन के बाद से उनके फैंस काफी उदास हो गए हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

जब रणवीर शौरी ने कहा था- 'मैं मरना चाहूंगा तभी बिग बॉस जाऊंगा'

View next story