बिग बॉस OTT 3 का कल ग्रैंड प्रीमियर हुआ

अरमान मलिक और उनकी दोनों बीवियां भी कंटेस्टेंट्स में थीं

तीनों को साथ देख लोगों के तरह तरह के रिएक्शंस सामने आए हैं

वहीं एक्टर करण कुंद्रा ने भी तीनो को लेकर एक बात कही है

उन्होंने चौंकते हुए कहा कि अरमान तिगड़ी लेकर बिग बॉस में पहुंच गए हैं

आगे वो बोले कि लोगों से एक नहीं संभलती और ये दो लेकर आ गए

मजाक में उन्होंने कहा कि इस बार कलेश अल्ट्रा प्रो मैक्स होगा

फैंस भी करण की पोस्ट पर तरह तरह के रिएक्शंस देते नजर आ रहे हैं

लोगों ने कहा कि वे देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि अरमान दोनों बीवियों को कैसे संभालते हैं

अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं और तीनो सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं