रणवीर सिंह की एक फिल्म आई थी गली बॉय

ये फिल्म बिग बॉस ओटीटी-3 के रैपर नैजी की लाइफ पर बेस्ड है

बिग बॉस ओटीटी 3 में पॉलोमी दास ने नैजी से पूछा था क्या सच में गली बॉय अपकी लाइफ पर है

इस पर नैजी ने कहां हां

नैजी ने बताया कि जोया अख्तर ने जब उनका गाना आफत सुना तो वो बहुत खुश हुई

उन्होंने इस गाने को सुनने के बाद गली बॉय बनाने का फैसला किया

इस फिल्म का मेन किरदार मेरे से इंस्पायर्ड था

नेजी ने आगे कहा, इस फिल्म में मेरी लाइफ से कुछ हट के भी दिखाया गया

जैसे की इस फिल्म मे मेरी दो गर्लफ्रेंड दिखाई गई हैं

लेकिन मेरी कभी भी दो गर्लफ्रेंड नहीं थी

और मैं ने कभी ड्राइवर की नौकरी नहीं की थी

Thanks for Reading. UP NEXT

बिग बॉस OTT 3 के पहले एलिमिनेशन राउंड में ये सदस्य हुआ घर से बाहर

View next story