बिग बॉस ओटीटी 3 का 21 जून को ग्रैंड प्रीमियर हो चुका है

शो में पहले दिन से ही कंट्रोवर्सीज शुरू हो गई हैं

शो में सना ने अपनी लाइफ से जुड़ा एक हादसा शेयर किया है

Day 1 पर सना मकबूल और पौलोमी दास किचन एरिया में बातचीत कर रहे होते हैं

पौलोमी सना से पूछती हैं कि उनके होंठ पर ये निशान कैसा है

सना कहती हैं कि उन्हें एक कुत्ते ने चेहरे पर काट लिया था

जिसकी वजह से ये निशान पड़ गया है

उन्होंने कहा कि उनका चेहरा ही उनके लिए ब्रेड एंड बटर है यानी कमाई का जरिया है

कुत्ते के काटने की वजह से उन्हें एक बड़ी सर्जरी करवानी पड़ी

इस घटना की वजह से वो काफी समय के लिए डिप्रेशन में भी थीं