बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन स्टार्ट हो गया है

सारे कंटेस्टेंट्स धमाल मचा रहे हैं

इस शो में यूट्यूबर अरमान मलिक अपने दोनों बीवियों के साथ पहुंचे हैं

इसी बीच साथ निभाना साथिया की गोपी बहू यानी देवोलीना अरमान पर भड़क गईं

उन्होंने कहा- ठरकी सोच वाले दो बीवियां रखते हैं

देवोलीना ने दावा किया है कि बिग बॉस के मेकर्स एक से ज्यादा शादियां करने को बढ़ावा दे रहे हैं

देवोलीना ने बिग बॉस के एपिसोड की एक क्लिप शेयर की

जिसमें अरमान दावा कर रहे हैं कि हर मर्द दो बीवियां चाहता है

एक्ट्रेस ने कहा- इंसान को उनके कर्मों फल मिलता है

और दो शादियां करना सरासर गलत है

Thanks for Reading. UP NEXT

गली बॉय का रैपर नैजी की जिंदगी पर हुआ था असर, बिग बॉस OTT 3 में किया खुलासा

View next story