इन सीरीज को देख भूल जाएंगे कोरियन ड्रामा स्क्विड गेम को लोगों ने काफी पसंद किया है अब इसका दूसरा सीजन कुछ ही दिनों में रिलीज किया जाएगा इस सीरीज को दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं ऑल ऑफ़ अस आर डेड की कहानी एक फिक्शनल सीरीज सिटी हायोसन की कहानी है जिसमें स्कूल के बच्चे जॉम्बी से बचने की कोशिश करते हैं स्रोपीयरसर को 2020 में रिलीज किया गया था और ये सीरिज काफी थ्रिलर से भरी हुई है स्क्विड गेम से मिलती जुलती है लिआर गेम जिसमें लोग पैसे कमाने के लिए एक गेम खेलते दिखाई देते हैं इस सीरीज में एक कंटेस्टेंट को दूसरे कंटेस्टेंट को धोखा देना सिखाया जाता है इस शो को आप प्राइम वीडियो पर बड़े आराम से देख सकते हैं एलिस इन बॉर्डलैंड एक थ्रिलिंग सीरीज है और इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है इस सीरीज में लोगों की स्मगलिंग करके टोक्यो भेज दिया जाता है इसके अभी तक दो सीजन आ चुके हैं और पहले सीजन को 2020 में रिलीज किया गया था