स्किव्ड गेम 2 से लेकर स्टारी नाइट तक, ये हैं इस महीने की एक्साइटिंग के -ड्रामा सीरीज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDB

लाइट शॉप को 4 दिसंबर को रिलीज किया जा रहा है और इसके सिर्फ 8 एपिसोड हैं

Image Source: Youtube

ये सीरीज कुछ स्ट्रेंजर के बीच घूमती रहती है जो एक लाइट शॉप में चले जाते और उनका सामना आत्माओं से होता है

Image Source: IMDB

सॉरी नोट सॉरी सीरीज को 5 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा

Image Source: IMDB

इस सीरीज कि कहानी कॉमेडी से भरपूर हैं और ये तीन महिलाओं के आगे पीछे घूमती रहती है

Image Source: IMDB

हू इज शी सीरीज को 15 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा और इसे केबीएस 2 पर देख सकते हैं

इस सीरीज कि कहानी 70 वर्ष की विधवा मां के ऊपर आधारित होती हैं

Image Source: IMDB

चेक-इन-हन्यांग को 21 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा

Image Source: IMDB

ये कहानी 4 इंटर्न के बारे में होती जो एक गेस्टहाउस में काम करते हैं

Image Source: IMDB

द स्टारी नाइट को 25 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा

Image Source: IMDB