प्राइम वीडियो का सीरिज मिर्जापुर का हाल ही में ट्रेलर लांच हुआ

जिसके बाद फैंस में काफी उत्साह देखने को मिला

ट्रेलर में सारे किरदारों की इंट्री दमदार दिखी

लेकिन इस ट्रेलर में एक कैरेक्टर ज्यादा दमदार दिखा

जो थोड़े से ही समय में रोमांचक लगा

हम बात कर रहे हैं कालीन भइया की पत्नी बीना त्रिपाठी की

ट्रेलर में बीना का रोल मात्र 6 सेकेंड का था

इसी बीच वो एक डायलॉग बोलती हैं

कि गुड्डू पंडित को कोई चैलेंज नहीं कर सकता ये बात पूरे पूर्वाचल में गूंजना चाहिए

इस डायलॉग के साथ वो इस सीजन में अपनी अहमियत दिखाती नजर आईं