ऑडियंस की फेवरेट सीरीज मिर्जापुर सीजन 3 जल्द अमेजन प्राइम विडीयो पर स्ट्रीम करेगी

पहले दो सीजन के धमाकेदार सक्सेस के बाद मेकर्स तीसरे सीजन को लेकर जल्द लौट रहे हैं

ऑडियंस अपने फेवरेट सीरीज से जुड़े अपडेट का हमेशा इंतजार करते हैं

ऑडियंस के एंटरटेनमेंट लिए इस सीजन को और भी ज्यादा रोमांचक और ड्रामेटिक बनाया गया है

इस सीरीज में कलीन भैया समेत पूरी इकॉनिक स्टार कास्ट वापसी करने वाली है

सीजन 1 में कालीन भैया मिर्जापुर के किंग बने, दूसरे सीजन में गुड्डू में गद्दी की भूख दिखी

अब तीसरे सीजन में मिर्जापुर का किंग कौन बनता है ये देखना दिलचस्प होगा

अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा 19 मार्च को हुई अनाउंसमेंट ने ऑडियंस का उत्साह बढ़ा दिया है

रिलीज किए ट्रेलर में ऑडियंस से सीजन 3 में डबल एक्शन और ड्रामा का वादा किया गया है

मिर्जापुर सीजन 3 में जबरदस्त एक्शन और प्लॉट को स्क्रिन पर देखना दिलचस्प होगा