26 साल के जिम्मी डोनाल्डसन youtube चैनल Mr. Beast चलाते हैं

इस चैनल पर चैलेंज,गिवअवे,स्टंड जैसे वीडियो देखे जा सकते हैं

Mr. Beast ने म्यूजिक कंपनी T-Series को पीछे छोड़ दिया है

इनके 267 मिलियन सब्सक्राइबर हो गए हैं

इस मौके पर MrBeast ने X प्लेटफॉर्म पर लिखा कि आखिरकार 6 साल बाद उन्होंने Pewdiepie का बदला ले लिया है

100 मिलियन सब्सक्राइबर्स के लिए T-Series और Pewdiepie के बीच में जंग हुई थी

MrBeast ने T-series के CEO को बॉक्सिंग मैच के लिए चुनौती दे दी थी

उस वक्त MrBeast के सब्सक्राइबर 258 मिलियन थे और T-Series के सब्सक्राइबर 265 मिलियन थे

दोनों के बीच में करीब 6.68 मिलियन सब्सक्राइबर का अंतर था

दो सप्ताह में ही MrBeast के चैनल्स पर सब्सक्राइबर्स की संख्या इस मुकाम पर पहुंच गई है