हाल ही में फेमस सीरीज मिर्जापुर 3 का ट्रेलर लांच हुआ

जिसमें सारे किरदार बवाल मचाते नजर आए

ये सीरीज 5 जुलाई को ओटीटी अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी

इस सीजन में फेमस किरदार मुन्न भैया नजर नहीं आएंगे

जिससे फैंस थोड़े दुखी हैं

सीरीज में मुन्न भैया का किरदार एक्टर दिव्येंदु शर्मा ने किया है

इस किरदार में दिव्येंदु को लोगों ने खूब पसंद किया

हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि वो इस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे

मेकर्स इन्हें पहले दूसरा रोल दे रहे थे

इन्हें गुड्डू भैया के छोटे भाई बबलू पंडित का किरदार ऑफर हुआ था

दिव्येंदु ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो उन्हें मुन्ना भैया का रोल पसंद आया था

बाद में मकर्स ने इन्हें मुन्न भैया का रोल दे दिया

Thanks for Reading. UP NEXT

बिग बॉस ओटीटी के पहले हफ्ते के विनर रहे लवकेश, एल्विश को बताया जा रहा वजह

View next story