पिछले 2 सीजन के सक्सेस के बाद पंचायत अपने तीसरे सीजन से भी ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है

इस सीजन में भी सीरीज की आईकॉनिक स्टार कास्ट लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही

बता दें, पंचायत सीजन 3 अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 मई से स्ट्रीम कर रहा है

इस सीजन की कहानी में कई नए किरदारों ने एंट्री ली है

ऑडियंस ने इन किरदारों पर भी जमकर प्यार बरसाया है

नए किरदारों के रूप में एंट्री लेने वालों में से एक हैं फुलेरा गांव के बम बहादुर

सीरीज में बम बहादुर का किरदार अमित कुमार मौर्या ने निभाया है

सोशल मीडिया पर एक्टर के कई क्लिप्स वायरल हो रहे हैं जहां ऑडियंस ने काफी पॉजिटिव कमेंट किया है

अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग से अमित कुमार मौर्या ने दर्शकों का दिल बखूबी जीत लिया है

अभिनेता की एक्टिंग स्किल्स देख कर ऑडियंस खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पा रहे हैं