पंचायत का तीसरा सीजन 28 मई से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर रहा है

तीसरे सीजन को भी ऑडियंस का उतना ही प्यार मिल रहा है जितना सीजन 1 और 2 को मिला

इस सीजन कई किरदारों ने अपने जबरदस्त एक्टिंग स्किल्स से ऑडियंस का प्यार कमाया

तीसरे सीजन में खुशबू भाभी नाम के इस किरदार ने भी खूब पॉपुलैरिटी गेन की है

पंचायत वेब सीरीज में विकास की पत्नी खुशबू का किरदार तृप्ति साहू ने निभाया है

मेकर्स ने चंदन की पत्नी खुशबू को तीसरे सीजन में इंट्रोड्यूस किया और वो छा गईं

खुशबू भाभी यानी तृप्ति साहू रीयल लाइफ में बेहद ग्लैमरस दिखती हैं

उन्होंने हाल ही में अपने करियर की शुरुआत की लेकिन अभी से उनके अच्छे–खासे फॉलोवर्स हैं

भले उन्हें पंचायत में कम स्क्रीन टाइम मिला लेकिन उनके किरदार को बहुत पॉपुलैरिटी मिली

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो तृप्ति पांच महीने पहले इश्क का रंग गाने में नजर आई थीं