समय रैना के 2 शोज हुए कैंसिल, कॉमेडियन को एक बार फिर लगा झटका

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: maisamayhoon

कॉमेडियन समय रैना के दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दो शोज होने वाले थे

Image Source: maisamayhoon

एक शो 21 मार्च और दूसरा शो 23 मार्च को होने वाला था

Image Source: maisamayhoon

अनफिल्टर्ड नाम के इस शो की एडवांस बुकिंग भी पूरी हो चुकी थी

Image Source: maisamayhoon

लेकिन आखिरी वक्त पर इसे रद्द कर दिया गया है

Image Source: maisamayhoon

शो कैंसिल होने पर सभी के पास एक मैसेज भेजा गया है

Image Source: maisamayhoon

उस मैसेज में शो के कैंसिल होने की जानकारी दी गई है

Image Source: maisamayhoon

उसमें ये भी बताया है कि सभी के पैसे 7 से 10 दिनों में रिफंड कर दिए जाएंगे

Image Source: maisamayhoon

हालांकि अभी तक शो कैंसिल करने के पीछे का सटीक कारण नहीं बताया है

Image Source: maisamayhoon

यहां तक कि समय रैना की तरफ से भी अभी तक इस पर कोई बयान नहीं आया है

Image Source: maisamayhoon

बता दें इंडियाज गॉट लैटेंट के विवाद शुरू होने के बाद से समय रैना अपने लाइव शो के लिए कनाडा में हैं

Image Source: maisamayhoon