द ग्रेट इंडियन कपिल शो फैंस के बीच छाया हुआ है

कपिल और उनकी टीम लोगों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं

शो में जहां 6 साल बाद सुनील ग्रोवर लौटे हैं वहीं सुमोना चक्रवर्ती मिसिंग हैं

इससे सुमोना के फैंस खासे नाराज भी हैं वे एक्ट्रेस को शो में मिस कर रहे हैं

इसी बीच कई सारे रूमर्स भी सामने आए की कपिल और एक्ट्रेस के बीच दरार आ गई है

हाल ही में PTI से बातचीत में सुमोना ने इस पर रिएक्ट किया है

इस दौरान कपिल के शो में दिखाई ना देने को लेकर एक्ट्रेस से कई सवाल किए गए

सुमोना ने कहा मुझे पता है लोग मुझे मिस कर रहे हैं

अब मैं कुछ नई चीजें करने में बिजी हूं मेरे पास इसका जवाब नहीं है

जिस शो का मैं हिस्सा थी वो किसी और चैनल पर आता था जो की बीते साल जुलाई में खत्म हो गया

बता दें कि एक्ट्रेस जल्द ही खतरों के खिलाड़ी14 में नजर आने वाली हैं