नयनतारा और धनुष के विवाद के बीच विग्रेश ने उठाया ये बड़ा कदम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: nayanthara/Instagram

नयनतारा और विग्रेश ने नेटफ्लिक्स पर एक डाक्यूमेंट्री रिलीज की हैं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: nayanthara/Instagram

इस डाक्यूमेंट्री की वजह से नयनतारा और धनुष के बीच एक विवाद खड़ा हो गया है

Image Source: Nayantara/Instagram

इसी को देखते हुए धनुष ने अपना एक्स अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया हैं

Image Source: dhanushkraja/Instagram

इस बीच विग्रेश ने धनुष को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया हैं

Image Source: wikkiofficial/Instagram

लोग उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं जिससे उनकी इमेज खराब हो रही हैं

Image Source: dhanushkraja/Instagram

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार पैन-इंडिया फिल्मों रिलेटेड एक मीटिंग अटेंड करने आए थे

Image Source: dhanushkraja/Instagram

वहां भी उन्हें लोगों से खूब नेगिटीव कमेंट मिले थे

Image Source: dhanushkraja/Instagram

लोगो तो इतना तक कह रहें कि उन्होंने एक्स अकाउंट डीएक्टिवेट नेगिटीव कमेंट आने की वजह से किया हैं

Image Source: dhanushkraja/Instagram

सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि उनकी फिल्म काथुवाकुला रेंडु काधल एक पैन-इंडिया प्रोजेक्ट नहीं थी

Image Source: dhanushkraja/Instagram