अब कहां है ‘ओए ओए गर्ल’? 16 साल की उम्र में बन गई थीं स्टार

सोनम खान फिल्म त्रिदेव के गाने ओए ओए से मशहूर रही हैं

90 के दशक में उन्हें बिकिनी गर्ल के नाम से जाना जाता था

एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में फिल्म विजय से की थी

16-17 की उम्र में वो बॉलीवुड की स्टार कही जाने लगी थीं

करियर के पीक पर और19 साल की उम्र में सोनम ने फिल्म त्रिदेव के मेकर राजीव राय से शादी कर ली थी

अंडरवर्ल्ड की तरफ से जानलेवा धमकी मिलने के बाद दोनों भारत छोड़ स्विटजरलैंड में सेटल हो गए

5 साल साथ रहने के बाद राजीव और सोनम का तलाक हो गया

राजीव से तलाक के बाद सोनम वापस भारत लौट आई हैं

कहा जाता है कि इनका रिश्ता अंडरवर्ल्ड डॉन के इन्वॉल्वमेंट की वजह से टूटा था