Oyo के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने यंगस्टर्स के लिए कुछ बातें शेयर की हैं जो हर किसी को ध्यान में रखनी चाहिए



Oyo की शुरुआत रितेश अग्रवाल ने 19 साल की उम्र में थी



आज Oyo के पास 800 शहरों में 8.5 लाख से ज्यादा रूम्स हैं



Oyo के फाउंडर ने दो बातें ऐसी बताई हैं जो हम सभी के लिए जानना जरूरी है



'अपने काम की इज्जत और उसपर फक्र होना चाहिए'



रितेश अग्रवाल ने रिजेक्शन के ऊपर ये बातें कहीं हैं जो हम सभी के लिए फायदेमंद हैं



अपने काम से लगाव होना जरुरी है साथ ही आ रहे रिजेक्शन का भी सामना डटकर करना चाहिए ताकि आप लॉन्ग रेस में बने रहें