आज यानी 16 सितंबर को World Ozone Day मनाया जाता है

इस दिन ओज़ोन लेयर को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है

मगर आज के दिन विश्व ओजोन दिवस क्यों मनाया जाता है?

ओजोन परत धरती पर जिंदगी के लिए बहुत जरूरी है

साल 1987 में इसके संरक्षण के लिए कदम उठाया गया

16 सितंबर, 1987 को मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर हस्‍ताक्षर हुए

संयुक्‍त राष्‍ट्र और करीब 45 अन्‍य देशों ने इस पर हस्‍ताक्षर किए थे

1994 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 16 सितंबर को ओजोन डे घोषित किया

साल 1995 में 16 सितंबर को पहला वर्ल्ड ओजोन डे मनाया गया

तब से हर साल 16 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया जाता है

साल 2023 का थीम है – मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल: ओजोन परत को ठीक करना और जलवायु परिवर्तन को कम करना