बनारसी पान से लेकर देश की कई जगहों के पान फेमस हैं

पान को कई औषधियों में भी इस्तेमाल किया जाता है

लेकिन ज्यादा पान खाने से कुछ नुकसान भी हो सकते हैं

इसे ज्यादा खाने से ओरल कैंसर का खतरा बढ़ता है

पान का अत्यधिक सेवन करने से ब्लड प्रेशर की समस्या होती है

बहुत ज्यादा पान खाने से मसूड़ों में दर्द की समस्या हो जाती है

पान से स्‍क‍िन में रैशेज, खुजली और रेडनेस की समस्‍या हो सकती है

ज्यादा पान खाने से शरीर में हार्मोंस का असुंतलन हो सकता है

इसके अलावा अधिक पान खाने से प्रेगनेंसी में असर हो सकता है

किसी भी उपचार या डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें