दुनिया में सिर्फ एक ही स्थान पर पांच नदियों का होता है संगम



पांच नदियों के संगम को कहा जाता है महातीर्थ राज संगम



बुंदेलखंड के जालौन में होता है पांच नदियों का संगम



'पचनद' के नाम से जाना जाता है जालौन



रामपुर ब्लॉक में पड़ता है यह स्थान



जालौन के मुख्यालय उरई से 65 किमी दूर है पचनद



यहां पांच नदियों का है संगम



पचनद में बहती हैं- यमुना, चंबल, सिंध, पहुज, क्वांरी नदियां



खास स्नान के मौकों पर श्रद्धालुओं की उमड़ती है भीड़



हिंदू धर्म से जुड़े लोगों के लिए आस्था का प्रतीक है ये स्थान