45 करोड़ साल से जिंदा मछली ने किया डायनासोर का शिकार



इस मछली का नाम पैसेफिक लैम्प्रे है जो कि बिना जबड़े वाली मछली होती है



ये मछलियां उत्तरी प्रशांत महासागर में पाई जाती हैं



पैसेफिक लैम्प्रे मछली प्राचीन समूह अगनाथा से आती है



अगनाथा समूह 45 करोड़ साल से धरती पर मौजूद है



इन मछलियों का साइंटिफिक नाम एंटोसफेनस ट्राईडेंटस है



वैज्ञानिकों का कहना है कि लैम्प्रे मछली मांस नहीं खाती हैं



ये मछलियां खून चूसकर ही अपना पेट भर लेती हैं



इस समय दुनिया भर में इस मछली की 40 प्रजातियां मौजूद है



रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैसेफिक लैम्प्रे मछली ने डायनासोर का भी शिकार किया था