ऋषि कपूर बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से थे

काफी हिट फिल्में दे कर एक्टर ने 20 साल बॉलीवुड में राज किया

1982 में भी एक्टर की एक प्रेम रोग नाम की ब्लॉकबस्टर फिल्म रिलीज हुई थी

इसमें उन्होंने पद्मिनी कोहलापुरी के साथ स्क्रीन शेयर की थी

रिपोर्ट्स की माने तो पद्मिनी उस टाइम सिर्फ 17 साल की थी

फिल्म के डायरेक्टर खुद ऋषि कपूर के पिता राज कपूर थे

एक सीन में पद्मिनी को ऋषि को थप्पड़ मारना था

इस सीन को पूरा करने में उनको 8 रिटेक लगे लेकिन राज कपूर उनका हौसला बढ़ाते गए

जिसके चलते ऋषि ने भी पद्मिनी से 8 थप्पड़ खाये

8वे थप्पड़ पर जब राज कपूर को परफेक्ट शॉट मिल गया तब वे काफी खुश हुए