बचपन से ही सिखाया जाता है कि बड़े-बुजुर्गों के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लेना चाहिए

बचपन से ही सिखाया जाता है कि बड़े-बुजुर्गों के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लेना चाहिए

कोरोना महामारी के समय पूरी दुनिया ने नमस्कार को अभिवादन के तौर पर स्वीकारा है



लेकिन सदियों से चली आ रही इस परंपरा के पीछे कई फायदे भी हैं



दरअसल चरणस्पर्श करने से दूसरों के प्रति आदर और विनय भाव उत्पन्न होता है



जिस पॉजीटिव वाइव के साथ हम झुककर प्रणाम करते हैं, वो सीधा आशीर्वाद देने वाली तक पहुंचती है



ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, अपने से बड़ों के पैर छूने से नवग्रहों से संबंधित दोष भी दूर होते हैं



झुककर पैर छूने से कमर के ऊपरी हिस्से में खून का संचार तेज होता है



योग में चरणस्पर्श को साष्टांग प्रणाम बताया गया है. इससे त्वचा-बालों की समस्याएं दूर होती हैं



साष्टांग प्रणाम से बॉडी का स्ट्रेस दूर होता है. ये मूड और आंखों के लिए भी अच्छा है



पैर छूने से पॉजीटिव एनर्जी का फ्लो होता है. सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद मिलने से ये एनर्जी वापस मिलती है

पैर छूने से पॉजीटिव एनर्जी का फ्लो होता है. सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद मिलने से ये एनर्जी वापस मिलती है